रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंग जुनेजा व आयुक्त श्री धर्मेश कुमार साहू का मण्डल की योजनाओं को गति देने सघन दौरा’’

Share this

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल श्री कुलदीप सिंग जुनेजा, एवं आयुक्त धर्मेश कुमार साहू द्वारा अपर आयुक्त एच.के.वर्मा व उपायुक्त ए.एस. पटेल के साथ अभनपुर, राजिम, मैनपुर, फिंगेश्वर, महासुमंद एवं आरंग में मण्डल की निर्माणाधीन/प्रस्तावित आवासीय योजनाओं, चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण किया गया।

अध्यक्ष एवं आयुक्त के सघन दौरा कार्यक्रम में उरला अभनपुर में निर्मित कालोनी का निरीक्षण किया गया एवं रिक्त भूमि पर मांग अनुसार योजना लेने, गार्डन का विकास व जलप्रदाय की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिय गये। गोबरा नवापारा में 64 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया गया व नगर पंचायत के साथ सम्पर्क कर सुलभ पहंुच मार्ग निर्माण व मांग अनुसार योजना लेने के निर्देश दिए गये।

राजिम में राजीव नगर आवास योजना हेतु प्रस्तावित भूमि व निर्माणाधीन एस.डी.एम. आफीस का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार गरियाबंद में राजीव नगर आवासीय योजना हेतु चयनित भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष एवं आयुक्त द्वारा रिडेव्हलपमेंट योजना के अंतर्गत गरियाबंद में पुराने सिविल लाईन क्षेत्र की 14.50 एकड़ भूमि का सर्वे कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।

सभी निर्माणाधीन जी.ए.डी भवनों को मई माह में ही पूर्ण कराकर विभाग को हस्तांतरण हेतु कार्यपालन अभियंताओं को निर्देशित किया गया।

महासमुंद और आरंग में निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया गया। आरंग में प्रस्तावित आवासीय योजना हेतु ले-आउट पुनरीक्षित करवाकर शीघ्र योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण प्रवास के दौरान  डी.के. रावटे, कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, संभाग-04 सेजबाहर, रायपुर, क. अजय नायडू, कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, संभाग- महासमुंद,  ए.के. मनहर, कार्यपालन अभियंता (विद्युत) छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, रायपुर एवं अन्य फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।

‘‘छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंग जुनेजा व आयुक्त धर्मेश कुमार साहू का मण्डल की योजनाओं को गति देने सघन दौरा’’

दिनांक 11/05/2022 को अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल कुलदीप सिंग जुनेजा, एवं आयुक्त धर्मेश कुमार साहू द्वारा अपर आयुक्त एच.के.वर्मा व उपायुक्त ए.एस. पटेल के साथ अभनपुर, राजिम, मैनपुर, फिंगेश्वर, महासुमंद एवं आरंग में मण्डल की निर्माणाधीन/प्रस्तावित आवासीय योजनाओं, चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण किया गया।

अध्यक्ष एवं आयुक्त के सघन दौरा कार्यक्रम में उरला अभनपुर में निर्मित कालोनी का निरीक्षण किया गया एवं रिक्त भूमि पर मांग अनुसार योजना लेने, गार्डन का विकास व जलप्रदाय की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिय गये। गोबरा नवापारा में 64 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया गया व नगर पंचायत के साथ सम्पर्क कर सुलभ पहंुच मार्ग निर्माण व मांग अनुसार योजना लेने के निर्देश दिए गये।

राजिम में राजीव नगर आवास योजना हेतु प्रस्तावित भूमि व निर्माणाधीन एस.डी.एम. आफीस का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार गरियाबंद में राजीव नगर आवासीय योजना हेतु चयनित भूमि का स्थल निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष एवं आयुक्त द्वारा रिडेव्हलपमेंट योजना के अंतर्गत गरियाबंद में पुराने सिविल लाईन क्षेत्र की 14.50 एकड़ भूमि का सर्वे कर प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।

सभी निर्माणाधीन जी.ए.डी भवनों को मई माह में ही पूर्ण कराकर विभाग को हस्तांतरण हेतु कार्यपालन अभियंताओं को निर्देशित किया गया।

महासमुंद और आरंग में निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया गया। आरंग में प्रस्तावित आवासीय योजना हेतु ले-आउट पुनरीक्षित करवाकर शीघ्र योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण प्रवास के दौरान डी.के. रावटे, कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, संभाग-04 सेजबाहर, रायपुर, के. अजय नायडू, कार्यपालन अभियंता, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, संभाग- महासमुंद,  ए.के. मनहर, कार्यपालन अभियंता (विद्युत) छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल, रायपुर एवं अन्य फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *