रायपुर वॉच

हेलीकॉप्टर हादसे पर अहम जानकारी आई सामने, ऐसे हुआ क्रैश

Share this

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में अहम जानकारी सामने आ रही है. हादसे के पहले कैप्टन जायसवाल ने नाईट फ़्लाइंग प्रैक्टिस की थी. कैप्टन जायसवाल ने फ्लाइंग करके सकुशल हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई थी. उसके बाद कैप्टन गोपाल पांडा ने फ़्लाइंग प्रैक्टिस शुरू की थी. कैप्टन पांडा के प्रैक्टिस के दौरान ये हादसा हो गया.

DGCA जांच दल में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट डायरेक्टर रामचंद्रन और उनकी सहयोगी टीम ने आज घटना स्थल पर मलबे का निरीक्षण किया. DGCA की टीम ब्लैक बॉक्स अपने साथ लेकर जाएगी. DGCA अपने पैरामीटर पर ही हादसे की बारीकी से जांच करेगी. राज्य सरकार भी अपने स्तर पर मामले की जांच करेगी. राज्य सरकार के एविएशन डायरेक्टर सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी और एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर प्रवीण जैन ने ये जानकारी दी है.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *