प्रांतीय वॉच

दर्दनाक हादसा, तेज़ रफ़्तार माजदा ने बाइक को मारी ठोकर, मौके पर दो की मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से दुखद सामने आई है।सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई.।तेज रफ्तार गाड़ी( high speed) ने टक्कर मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार( bike) युवकों को माजदा गाड़ी ने ठोकर मारी है। हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया है। जिला मुख्यालय से लगे झलमला चौक के पास हादसा हुआ है।पुलिस( police) के मुताबिक मृतकों की शिनाख्त धमतरी निवासी शांता साहू और प्रकाश साहू पन्ना जिला के रूप में हुई है।

पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया

पंचनामा करते हुए शव को भेजा पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस ( police)ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। बालोद थानाक्षेत्र की घटना है।

साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे ( accident) 

छत्तीसगढ़ में साल 2021 में करीब 12 हजार हादसे हुए. इनमें 5234 मौतें ( death)हुई। करीब 10 हजार घायल हुए। साल 2021 के हादसों की यह संख्या साल 2007 से 2019 तक के मुकाबले कम है। लेकिन इन हादसों में होने वाली मौतों ने हैरान कर दिया.ला। पहली बार साल 2007 में 12000 से ज्यादा हादसे हुए। साल 2007 में 12296 हादसे हुए जो साल 2021 से भी ज्यादा थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *