अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर खुर्सीपार हेल्थ सेंटर में नर्सों का सम्मान करते हुए क्षेत्र के पार्षद वह बोल बम समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने आज नसों का सम्मान किया जय सिंह कहते हैं कि नर्सों का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता वह कोविड-19 जिस तरह सेवा देखकर आम जनमानस का जान बचाए हैं उसे कभी भुलया नहीं जा सकता एवं नर्सों का सम्मान सदा होते रहना चाहिए
नर्सों का सम्मान किए नर्स दिवस पर -दया सिंह पार्षद
