कबीरधाम

Chhattisgarh Big News: जंगली सुअर ने किया 2 ग्रामीण पर घातक हमला, हालत गंभीर

Share this

कबीरधाम। जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आई हैं, जहां पर जंगली सुअर ने 2 ग्रामीणों पर हमला कर दिया है। इस घटना में दोनों ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, दुल्लहपुर का रोहित भास्कर अपने गन्ने के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान रोहित पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। पास के खेत में काम कर रहे लक्ष्मण चन्द्राकर ने रोहित पर हमला होते देखा और उसे बचाने के लिए आया, लेकिन सुअर ने उस पर भी हमला किया। जंगली सुअर ने दोनों को बुरी तरह से घायल कर दिया। ग्रामीणों ने संजीवनी की मदद से घायलों को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया किया हैं, जहां दोनों का इलाज जारी हैं।

 

विदित हो कि भीषण गर्मी के चलते व लगातार जंगलों की कटाई के कारण जंगली जानवर पानी और खाने की तलाश में ग्रामीणों के इलाकों में आ रहे हैं। अतिक्रमण और उजड़ता जंगल इसका का सबसे बड़ा कारण हैं। अक्सर जानवरों का आमना-सामना इंसानों से हो रहा हैं। इंसान जानवरों को नुकसान पहुंचा है, उससे पहले डर के कारण जानवर ही इंसानों पर हमला कर दे रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *