प्रांतीय वॉच

विधायक निवास में डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने बासी चटनी एवं मढ़िया पेज खा कर छत्तीसगढ़ी परंपरा को जीवित रखने का क्या अपील

Share this

दीपेश/ नगरी:-अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों को 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर बासी चटनी खाकर छत्तीसगढ़ी परंपरा को जीवित रखने का अपील किया है। अपने यशस्वी मुख्यमंत्री की अपील को स्वीकारते हुए पूरे प्रदेश वासियों ने आज बासी चटनी खाकर सोशल मीडिया में वायरल किया है, मुख्यमंत्री के इस पहल को पूरे प्रदेश में काफी सराहा जा रहा है। इसी तारतम्य में सिहावा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ने अपने निवास स्थल में पार्टी के विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गणों को बुलाकर बासी चटनी एवं मढ़िया पेज खिला कर क्षेत्रवासियों को बासी से मिलने वाले विटामिन के बारे में बताई। कि बासी खाने से शरीर में विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं का विकास होता है, त्वचा नरम रहता है,एवं नाना प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। मैं समय-समय पर अपने परिवार के साथ बासी चटनी जरूर खाती हूं, क्योंकि इन्ही सब आहारो से मैं अपने छत्तीसगढ़िया होने पर गर्व महसूस करती हूं, ये गर्मी के दिनों में पूरे शरीर को ठंड रखती है जोंकी लू आदि से हमें बचाए रखती है । कार्यक्रम के दौरान उपस्थित एल एल ध्रुव,भूषण साहू,रुद्रप्रताप नाग,भानेन्द्र ठाकुर,बबला कश्यप, राजू कावड़े,एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *