कबीरधाम

कबीरधाम : बोरे-बासी से मिलती है ऊर्जा, पुलिस और नक्सली मुठभेड़ वाले स्थान पर जवानों ने उठाया आनंद, एएसपी भी रंगी छतीसगढ़ के रंग

Share this

कबीरधाम। वनांचल अति नक्सल संवेदनशील क्षेत्र ग्राम बकौदा क्षेत्र के आस-पास क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों में अंकुश लगाये जाने डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग-निर्देशन और नेतृत्व में नक्सल गस्त पार्टी रवाना हुई थी।

बता दे कि ग्राम बकौदा वनांचल क्षेत्र जिला कबीरधाम का वह क्षेत्र है, जहां पूर्व में नक्सल घटना घटित हो चुकी है तथा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुआ है। क्षेत्र में नक्सल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा शासन के मंशानुरूप नक्सलियों को आत्मसर्मपण किये जाने पाम्पलेट पोस्टर चस्पा किया गया और छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए क्षेत्र का नक्सल गतिविधियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से 01 मई 2022 ‘‘ विश्व श्रमिक दिवस’’ के अवसर पर गस्त पर गये पुलिस अधिकारी कौशल किशोर वासनिक, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, पंकज पटेल उप पुलिस अधीक्षक व साथी पुलिस जवानों के साथ बोरे बासी का आनंद लिया।

पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा साथी पुलिस जवानों को बोरे-बासी भोजन कोे गर्मी के दिनों में खाने से शरीर ठंडा रहता है, मोटापे से बचाता है और मांशपेशियों को ताकत पहूंचाता है और पाचन शक्ति मजबूत बनाता है एवं बोरे बासी में सारे पोषक तत्व मौजूद रहते हैं, जो शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है।

 

यूं तो छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुसार इस सुपाच्य और ऊर्जा दायक भोजन का आनंद समय-समय पर हम सभी लेते हैं, लेकिन आज विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर पुरे राज्य में एक साथ हमारी संस्कृति व विरासत को नई पीढ़ी को देते व सिखाते हुए स्वंय को गौरवान्वित महसूस किया। एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे कबीरधाम द्वारा भी छत्तीसगढ़ की परम्परा अनुरूप अपने परिवारजनों के साथ बोरे-बासी भोजन का लुत्फ उठाया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *