प्रांतीय वॉच

गंडई नगर पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष बने चेतन देवांगन

Share this

गंडई- काँग्रेस के पार्षद बने कार्यवाहक अध्यक्ष शासन के द्वरा मनोनीत। किया गया गंडई नगर पंचयात के कार्यवाहक अध्यक्ष बने चेतन देवांगन अविश्वास प्रस्ताव के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम पाल ताम्रकार के हटने के बाद अध्यक्ष पद रिक्त था जिसकी वजह से काम काज रुक गया था वही आज शासन ने लेटर जारी किया जिसमें कांग्रेस के पार्षद चेतन देवांगन को कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनित किया गया जिसमें नगर के नागरिक और वरिष्ठ नेतागढ़ मौजूद रहे नगरपंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ल ने पूरे नियम के साथ चेतन देवांगन को अध्यछ की कुर्सी पर बिठला वहीँ गंडई के राजा लाल टाकेश्वर शाह ख़ुशरो को शाल और श्री फल भेंट कर के सम्मानित किये देखा जाए तो नगर पंचयात का सभा कछ में 10 बजे से लोगो से भरा था वही चेतन देवांगन ने अपने बड़ो का आशीर्वाद लिए गंडई के राजा लाल टाकेश्वर शाह ख़ुशरो मो अयूब कुरेशी सुरेन्द्र जायसवाल हबीब भाई बांके अग्रवाल ज्ञानचंद जैन कांग्रेस के समस्त पार्षद गढ़ मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात कही के अब विकास की गति बढ़ेगी नगर का हरसंभव विकास होगा वहीं नगर पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष चेतन देवांगन ने कहा में अपने सभी पार्षदों का आभार मानता हूं और सरकार का जिन्हों ने मुझे इसके काबिल समझा वही बोले 1 से 15 वार्ड तक विकास होगा किसी के साथ कोई भेद भाव नही किया जाएगा जो भी कार्य रुके है जल्द से जल्द उनको शुरू किया जाएगा किसी को अबभटकने की ज़रूरत नही पड़ेगी में अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करुगा राज्य में कांग्रेस की सरकार है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के होते विकास ही विकास होगा वही मौजूद लियाकत अली भिर्गेश यदु क्रंति ताम्रकार अमित टंडन मोहसिन खान राजेश पाल भूषण मणि झा निसार खान शुभम भगेल अशरफ सिद्दीकी निप्पू रजक सादिक खान महिला ब्लाक अध्यक्ष श्री मंति रुक्मड़ी देवांगन एल्डर मेन श्री मंति उषा रात्रे मंजू नेताम हेमलता ठाकुर सभी ने चेतन देवांगन की तारीफ किये और बधाई दिए

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *