प्रांतीय वॉच

Raipur : तेगबहादुर साहिब के 400वीं जयंती पर होगा समागम, जाने शहर में और क्या है खास

रायपुर। इस खबर के माध्यम से हम आपको 23 अप्रैल को होने जा रहे प्रमुख आयोजनों से अवगत करा रहे हैं। सिख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा गुरु तेगबहादुर साहिब के 400वी जयंती के मौके पर शनिवार और रविवार को साइंस कालेज मैदान में कीर्तन समागम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कीर्तनकार जोगिंदर सिंह रिवार लुधियाना, सुरजीत सिंह रसिला दिल्ली, करमजीत सिंह निमाना पटियाला द्वारा कीर्तन से निहाल करेंगे। स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सचिव तेजिन्दर सिंह होरा ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम सुबह 11 से दो बजे तक कीर्तन होगा। इसके बाद इसी दिन शाम सात बजे से 400 बच्चों का सामूहिक शब्द गायन होगा।

दूसरे दिन रविवार को सुबह 10 बजे से 400 परिवारों द्वारा सहजपाठ का समापन होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुईया उईके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक आनलाइन परीक्षाएं सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेशभर के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शनिवार को अलग-अलग कक्षाओं की परीक्षाएं जारी रहेगी। परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी, वहीं कापियों को कालेजों में दोपहर तीन बजे तक जमा किया जा सकेगा।

संक्षिप्त कार्यक्रमों के विवरण

सेहरी – रोजेदार घर-घर में सेहरी करके मुस्लिम भाई रोजे की शुरुआत करेंगे – सुबह – चार बजे से

सफाई व्यवस्था निरीक्षण: नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न् वार्डों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण सुबह सात बजे से।

रोका-छेका: नगर निगम के नेतृत्व में मुख्य सड़कों पर रोका-छेका अभियान- सुबह आठ बजे से।

वार्षिक परीक्षा- पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक आनलाइन परीक्षाएं- सुबह 8 बजे

आकलन: राज्य के सरकारी स्कूलों के पहली से पांचवीं तक के बच्चों का आकलन-सुबह 7.30 बजे से

कोविड फालो- अप कैंप: राज्य स्तरीय पोस्ट कोविड फालो-अप कैंप पंडरी स्थित रायपुर जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से।

बच्चों का टीकाकरण: पंडरी जिला अस्पताल में 12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकरण सुबह नौ-बजे से।

किसान प्रदर्शन: नवा रायपुर में किसान कल्याण समिति का आठ सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन सुबह-10 बजे से।

कीर्तन- गुरु तेगबहादुर साहिब के 400वी जयंती के मौके पर साइंस कालेज मैदान में कीर्तन एवं सामूहिक शब्द गायन- सुबह 11 बजे से

धरना: बूढ़ापारा धरना स्थल पर मितानित संघ, स्कूल सफाई कर्मचारी द्वारा विभिन्न् मांगों को लेकर प्रदर्शन – सुबह-11 बजे से।

बैठक- जिला अस्पताल पंडरी में चिकित्सकों की बैठक 11 बजे से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *