मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( chief minister bhupesh baghel) आज दुर्ग जिले के धमधा में 11 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित थोक मंडी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री उन्नत कृषकों से भी मुलाकात करेंगे और विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को वितरण करेंगे।बता दे कि धमधा कृषि प्रधान क्षेत्र हैं और उद्यानिकी फसलों का यहां बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। इसके चलते धमधा में मंडी आरंभ होने से उत्पादकों को देश भर के व्यापारियों से सीधा संपर्क ( contact) हो सकेगा, इसके चलते धमधा में किसानों के लिए यह मंडी काफी लाभप्रद सिद्ध होगी। उल्लेखनीय है कि धमधा में स्वास्थ्य केंद्र( health के को भी विकसित किया गया है और यहां पर मेडिकल फैसिलिटी( medical facility) में काफी वृद्धि की गई है। इसके साथ ही धमधा तथा बोरी में दो स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के भवन का निर्माण कार्य भी चल रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमधा में, थोक सब्जी मंडी के साथ सिचाई और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का करेंगे लोकार्पण

