वर्ल्ड अर्थ डे ( world earth day)यानी विश्व पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. ये दिन एक मौका होता है जब करोड़ों लोग मिलकर पृथ्वी से जुड़ी पर्यावरण की चुनौतियों जैसे कि, क्लाइमेट चेंज।ग्लोबल वार्मिंग,( global warming) प्रदूषण और जैवविविधता संरक्षण के लिए प्रयास करने में और जागरुक हों और इसमें तेजी लाएं। इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के रूप में भी जाना जाता है।
World Earth Day : 22 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है अर्थ डे? जानें इतिहास, थीम और उद्देश्य
