रायपुर.| 22 अप्रैल 2022 | छत्तीसगढ़ में सड़क, ओवरब्रिज को लेकर बड़ी सौगात मिलने वाली है. गुरुवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ये सौगातें प्रदेश की जनता को मिलेंगी. राजधानी रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आयोजित समारोह में 9240 करोड़ रुपये की लागत की कुल 1017 किलोमीटर लम्बाई की छत्तीसगढ़ की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा.
तय कार्यक्रम के मुताबिक पूर्ण हो चुकी दो सड़क परियोजनाओं- एनएच-43 में मध्य प्रदेश सीमा में मनेन्द्रगढ़ से सूरजपुर खण्ड में 379.16 करोड़ रुपए की लागत से 78.10 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना तथा एनएच-30 में मध्य प्रदेश सीमा चिल्पी से कवर्धा खण्ड में 291.05 करोड़ रुपये की लागत से 50.88 किलोमीटर लम्बाई में दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा. इसके अलावा रायपुर के कचना-खम्हारडीह मार्ग में रायपुर-विशाखापत्तनम रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा. अलग-अलग परियोजनाओं के तहत कुल 9240 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात आम जनता को मिलने वाली है.
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
भारत माला परियोजना के रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत एनएच-130ए में बिलासपुर-उरगा खण्ड में 1745.45 करोड़ रुपए की लागत से 70.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना और एनएच-130ए में उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रुपये की लागत से 87.55 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना सहित एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रुपये से 38.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नयन परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा.
इसके साथ ही एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रुपये से 46.98 किलोमीटर लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-130ए में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रुपये से 25.70 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रूपए से 49.00 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का भी शिलान्यास होगा.
इन परियोजनाओं की भी सौगात
राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खण्ड (पैकेज-1) में 225.42 करोड़ रुपये से 35.34 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-45 में केंवची से रतनपुर खण्ड (पैकेज-2) में 286 करोड़ रुपये की लागत से 42.60 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो/चार-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-930 में झलमला से शेरपार खण्ड में 222.86 करोड़ रुपये की लागत से 37.28 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-130ए में मुंगेली से पोंडी खण्ड में 218.57 करोड़ रुपये की लागत से 42.27 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना, एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के बड़की महरी से रामानुजगंज खण्ड में 199.05 करोड़ रुपये की लागत से 29.43 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नयन परियोजना का शिलान्यास होगा.