रायपुर वॉच

33 हाइवे प्रोजेक्‍ट का शिलान्‍यास कर बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी- पांच साल में अमेरिका से अच्‍छी होंगी छत्‍तीसगढ़ की सड़कें

Share this

रायपुर। राजधानी रायपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छत्‍तीसगढ़ को 33 हाइवे प्रोजेक्‍ट के लिए 9240 करोड़ रुपये की सौगात दी। प्रोजक्‍ट का शिलान्‍यास करते हुए केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, छत्‍तीसगढ़ की नेशनल हाइवे के लिए एक लाख करोड़ रुपए दूंगा। एक लाख करोड़ तक के एनएच के रोड 2024 तक स्वीकृत करेंगे राज्‍य सरकार फारेस्ट की ओर से क्‍लीयरेंस दीजिये। उन्‍होंने कहा, पांच साल में छत्‍तीसगढ़ की सड़कें अमेरिका से अच्‍छी होंगी।

गडकरी ने कहा, विकास के लिए वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट, संचार जरूरी है। छत्‍तीसगढ़ शासन वन, जमीन अधिग्रहण के लिए काम करें। इसके साथ खनिज संपत्ति के लिए वैल्‍यू एडिशन जरूर होना चाहिए। नक्सल समस्या खत्म करने के लिए हमें उद्योग खोलने होंगे।

नई-नई टेक्नोलॉजी का यूज करना चाहिए। फ्लाईओवर बनाने में स्टील फाइबर का यूज करना चाहिए उससे लागत कम आती है। आरओबी हम बनाकर देंगे आप 10 हजार करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेज दीजिये। एथनोल भविष्य का फ्यूल है। एथनोल के पम्प खोलने की अनुमति दी है। राज्‍य सरकार छत्तीसगढ़ में एथनोल का उत्पादन करिये। इस देश का किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री के आग्रह पर भारत माला- 2 में नए एनएच प्रोजेक्ट्स लेंगे। केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में 300 करोड़ रुपये आरओबी के लिए देने की घोषणा की। आरओबी के लिए 2022-23 के लिए 400 करोड़ रुपये देंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से तेलीबांधा चौक से मैग्नोटो मॉल तक फ्लाईओवर की मांग की। सीएम बघेल ने कहा, इस मार्ग पर बहुत अधिक ट्रैफिक रहता है। इसके साथ ही बलौदाबाजार मार्ग को फोरलेन करने की मांग की। साथ ही रामवनगमन मार्ग कोरिया से सुकमा तक मार्ग को एनएच से जोड़ने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान नेता प्रतिनक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, आज छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है। राज्य को नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देने के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी जी आए हैं। अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कौशिक ने कहा कि उन्होंने गांव गांव को सड़कों से जोड़ने का काम किया।

राजधानी के कचना-खम्हारडीह मार्ग में रायपुर-विशाखापत्तनम रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज की सौगात से राजधानी की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास राजधानी में करेंगे। इसमें राजधानी में बनने वाला यह प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। राजधानी में लंबे समय इस प्रोजेक्ट की मांग की जा रही थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कचना-खम्हारडीह में प्रोजेक्ट को लेकर सर्वे किया जा चुका है। इसमें प्रभावितों को मुआवजा मिलाकर लगभग 60 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। इसके निर्माण से रायपुर व नवा रायपुर सहित विधानसभा की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। अन्य परियोजनाओं में सड़क और ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। व्यवसाय क्षेत्र के जुड़े जानकार इसे इकोनामिक कारीडोर के लिए बड़ा फैसला मानकर चल रहे हैं।

रायपुर से धनबाद इकोनामिक कारीडोर

जिन सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनमें भारत माला परियोजना के रायपुर से धनबाद इकोनॉमिक कारिडोर अंतर्गत एनएच-130 में बिलासपुर-उरगा खण्ड में 1745.45 करोड़ रूपए की लागत से 70.20 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना शामिल हैं। एनएच-130 में उरगा-पत्थलगांव खण्ड में 2261.28 करोड़ रूपए की लागत से 87.55 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन सड़क निर्माण परियोजना सहित एनएच-149बी में चांपा-कोरबा-कटघोरा खण्ड में 999.97 करोड़ रूपए से 38.20 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली चार-लेन उन्नायन परियोजना की भी सौगात मिलेगी।

यह भी राज्य के लिए महत्वपूर्ण

1. एनएच-930 शेरपार से कोहका खण्ड में 278.97 करोड़ रूपए से 46.98 किलोमीटर लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नायन परियोजना

2. एनएच-130 में बिलासपुर से पोंडी मार्ग में चार बायपास (तखतपुर, मुंगेली, पंडरिया एवं पोंडी) 351.19 करोड़ रूपए से 25.70 किलोमीटर की लंबाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नायन परियोजना।

3. एनएच-343 में अंबिकापुर से रामानुजगंज-गढ़वा मार्ग के राजपुरीखुर्द से पाढ़ी खण्ड में 397.44 करोड़ रूपए से 49.00 किलोमीटर की लम्बाई में बनने वाली दो-लेन मय पेव्ड शोल्डर उन्नायन परियोजना शामिल हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *