प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा

Share this

कलेक्टर ने ली राजस्व विभाग की समीक्षा
राजस्व प्रकरण समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए

सूरजपुर| 20 अप्रैल 2022|  कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से नामांतरण, बंटवारा, ऋण पुस्तिका का वितरण, आरबीसी 6-4 बंदोबस्त त्रुटि सुधार, जाति, निवास आय सहित अन्य समस्त प्रकरणों को समय अवधि पर निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ श्री मनीष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव बनर्जी, एसडीएम श्री रवि सिंह, श्री प्रकाश सिंह राजपूत, डीएसपी मुख्यालय नंदनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम रजक सहित राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने राजस्व संबंधी निराकृत समस्त प्रकरणों को प्रविष्टि करने अभिलेख दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनदर्शन, जनसंवाद, जन चौपाल, पीएम पोर्टल सहित अन्य प्रकरणों की आवेदनों का भी समयावधि में निराकरण करने सख्त निर्देश दिए हैं तथा कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत दी है। उन्होंने जेंडर, डिजिटल हस्ताक्षर, ई-कोर्ट के प्रकरण, आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के कार्य में प्रगति लाने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *