देश दुनिया वॉच स्पोर्ट्स वॉच

गुजरात पहले स्थान पर काबिज, लिविंगस्टोन ऑरेंज कैप की रेस में शामिल

Share this

18 अप्रैल 2022 | चेन्नई सुपर किंग्स को हराकार गुजरात ने इस सीजन 10 अंक हासिल कर लिए हैं और अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं पंजाब के लियम लिविंगस्टोन ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो चुके हैं।

आईपीएल 2022 में रविवार के दिन दो मैच खेले गए और इन मैचों के नजीतों के चलते अंक तालिका में भारी बदलाव हुआ है। चेन्नई को तीन विकेट से हराने के साथ गुजरात ने सीजन की पांचवीं जीत हासिल की है और उसके पास 10 अंक हो गए हैं। वहीं लखनऊ दूसरे और आरसीबी तीसरे स्थान पर है। राजस्थान की टीम टॉप चार से बाहर हो चुकी है। शुरुआती दो मैच हारकर खराब शुरुआत करने वाली हैदराबाद लगातार चार मैच जीतकर टॉप चार टीमों में शामिल हो चुकी है। इन दो मैचों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ियों की सूची में भी बदलाव हुआ है। पंजाब के लियम लिविंगस्टोन ऑरेंज कैप की रेस में आ चुके हैं। वहीं टी नटराजन ने चहल की बराबरी कर ली है। अंक तालिका में मुंबई की टीम सबसे नीचे है। रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस लगातार छह मैच हार चुकी है। वहीं चेन्नई भी छह में सिर्फ एक मैच जीत पाई अब इन दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। अगर मुंबई और चेन्नई को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो दोनों को लगभग हर मैच जीतना होगा।

अंक तालिका की स्थिति

चेन्नई को तीन विकेट से हराने के साथ ही गुजरात ने पांचवीं जीत दर्ज की है और अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। वहीं लखनऊ की टीम दूसरे और बैंगलोर तीसरे स्थान पर है। लगातार चार मैच जीतने वाली हैदराबाद की टीम टॉप चार टीमों में जगह बना चुकी है। राजस्थान पांचवें और कोलकाता छठे स्थान पर है। हैदराबाद के खिलाफ हारने वाली पंजाब सातवें स्थान पर आ गई है। दिल्ली आठवें, चेन्नई नौवें और मुंबई दसवें पायदान पर है। अब चेन्नई और मुंबई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो चुकी है।

टीममैच खेलेजीतहारअंक रन रेट
गुजरात टाइटंस651100.395
लखनऊ सुपर जाएंट्स64280.296
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर64280.142
सनराइजर्स हैदराबाद6428-0.077
राजस्थान रॉयल्स53260.389
कोलकाता नाइट राइडर्स63360.223
पंजाब किंग्स63360.109
दिल्ली कैपिटल्स52340.219
चेन्नई सुपर किंग्स6152-0.638
मुंबई इंडियंस6060-1.048

सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)

सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं लोकेश राहुल इस साल भी ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हो गए हैं। राहुल ने 235 रन बनाए हैं और बटलर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

खिलाड़ीमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटसर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर527268.00152.81100
लोकेश राहुल623547.00144.17103*
हार्दिक पांड्या522876.00136.5387*
शिवम दुबे622645.20168.6595*
लियम लिविंगस्टोन622437.33185.1264

सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)

पर्पल कैप की रेस में टी नटराजन ने युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। दोनों गेंदबाजों ने अब तक 12 विकेट लिए हैं।

खिलाड़ीमैचविकेटऔसतइकोनॉमी
युजवेंद्र चहल51211.336.80
टी नटराजन61217.338.66
कुलदीप यादव51114.728.23
आवेश खान61117.098.29
वनिंदू हसरंगा61117.728.47
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *