देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती समारोह

भीमराव अंबेडकर जी की 131 वी जयंती समारोह
Share this
महासमुंद | 11 अप्रैल 2022 | भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद के महासचिव बी.पी. मेश्राम द्वारा जानकारी दी गई कि भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह के आयोजन के संबंध में विगत दिनों भतंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई बुद्घ विहार महासमुंद में सार्वजनिक बैठक का आयोजन कर विचार मंथन किया गया.
जिसमें सर्व सम्मति से इस वर्ष बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की जिला स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन भारतीय बौद्घ महासभा महासमुंद सौ.का.रमा बाई आम्बेडकर बौद्घ महिला मंडल महासमुंद, भीम युवा प्रकोष्ठ जिला महासमुंद के साथ ही अनुसूचित जाति अनुसूजित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक्स) जिला महासमुंद के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाऊन हाल में शाम 7.00 बजे मुख्य अतिथि माननीय विनोद सेवनलाल चंद्राकर जी, विधायक महासमुंद संसदीय सचिव छ.ग. शासन कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय प्रकाश चंद्राकर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुंद विशेष अतिथि माननीय अग्नि चंद्राकर जी अध्यक्ष बीज एवं कृषि विकास निगम छ.ग. शासन, माननीय बी.एस. जागृत जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्घ महासभा छ.ग. प्रदेश, उप पुलिस अधीक्षक माननीया मेधा टेम्भुरकर साहू, माननीय राशि त्रिभुवन महिलांग जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुंद, माननीय कमलेश ध्रुव जी अजाक्स जिलाध्यक्ष महासमुंद माननीय दिनेश बंजारे जी छ.ग. युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष छ.ग. प्रगतिशील सतनामी समाज माननीय राजू बाघमारे जी अम्बेडकर अनुयायी महासमुंद के इन सभी की गरिमाममयी उपस्थिति में साथ ही जिले के अम्बेडकर अनुयायी गणों की उपस्थिति में आयोजित की जावेगी।
शाम 7 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में जिलास्तरीय डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी की जिला स्तरीय जयंती का प्रारंभ डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी के पास दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन करके अतिथि गणों का स्वागत किया जावेगा। इसके पश्चात जिला अध्यक्ष शंकर नंदेश्वर द्वारा सामाजिक प्रतिवेदन का वाचन कर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भीम गीत पर आयोजित किये जायेंगे उसके उपरांत अतिथि गणों के उद्बोधन के बाद समाज के प्रतिभावान बच्चों, उच्च पदों पर चयनित समाज के प्रतिभावान साथियों का सम्मान, विभिन्न खेलकूद में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और समाज के सेवानिवृत्ति मार्गदशक बौद्घ उपासक/उपासिकाओं को सम्मानित किया जावेगा ।
डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जी के जयंती समारोह के उपलक्ष्य में सौ.कां. रमाबाई आम्बेडकर बौद्घ महिला मंडल के ्दवारा दिनांक 10 अप्रैल एवं 11 अप्रैल 2022 और दिनांक 13.04.2022 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई बुद्घ विहार में आयोजित किया जावेगा । दिनांक 10.04.2022 को शाम चार बजे बच्चों के विभ्र्नि खेलकूद प्रतिस्पर्धा का आयोजन निबंध चित्रकला के साथ ही बौद्घ उपासिकाओं के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जावेगा । दिनांक 11.4.2022 को सांस्कृतिक कार्यक्रम भीम गीत थीम पर और भाषण, गीत के आयोजन किये जायेंगे. दिनांक 13.04.2022 को शाम 6.00 बजे रंगीली प्रतियोगिता का आयोजन और श्रंृगार प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाना है ।
भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष शंकर नंदेश्वर द्वारा जानकारी दी गई । बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती समारोह का कार्यक्रम दिनांक 14 अप्रैल 2022 को सुबह 8 बजे डॉ. आम्बेडकर चौक पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक माननीया मेघा टेम्भुरकर, साहू जी द्वारा समाज के अध्यक्ष श्री शंकर नंदेश्वर जी के साथ संयुक्त रुप से माल्यार्पण सभी आम्बेडकर अनुयायी गणों की उपस्थिति में किया जावेगा । इसके बाद भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई बुद्घ विहार महासमुंद में बुद्घ वंदना कर आम्बेडकर जी को वंदन किया जावेगा । नयापारा आम्बेडकर चौक पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्र्यापण भीम युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र मेश्राम द्वारा अपनी युवा टीम के साथ किया जावेगा।
दिनांक 14 अप्रैल 2022 को शाम 4 बजे नयापारा आम्बेडकर प्रतिमा के पास से शोभायात्रा प्रारंभ किया जावेगा जिसमें शहर के विभिन्न चौकों से गुजरकर कार्यक्रम स्थल टाऊन हाल महासमुंद में समापन किया जावेगा। इस शोभायात्रा में बाबा साहेब अम्बेडकर जी द्वारा दलित समाज उत्थान में किये गये कार्यों की थीम पर डी.जे. वाद यंत्र के साथ बहुत बड़ी संख्या में आम्बेडकर अनुयायीगणों की उपस्थिति में निकाली जावेगी । जिला अध्यक्ष शंकर नंदेश्वर द्वारा सभी आम्बेडकर अनुयायी गणओं से अपील की गई है कि बाबा साहेब आम्ब़ेकर जी के जयंती पर आयोजित शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनायें ।
सामाजिक बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार अंतिम रुप से बाबा साहेब भीम राव जी की जयंती समारोह को आकर्षक एवं सफल बनाने के लिये कार्यकारिणी के सदस्यों के माध्यम से कार्य योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है जिससे जयंती समारोह को गरिमामयी रुप से आयोजित किया जाकर आयोजन को सफल बनाया जा सके ।
भारतीय बौद्घ महासभा जिला महासमुंद सौ.का. रमाबाई आम्बेडकर बौद्घ महिला मंडल महासमुंद के साथ ही भीम युवा प्रकोष्ठ जिला महासमुंद द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आम्बेडकर अनुयायी गण उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे ।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *