प्रांतीय वॉच स्पोर्ट्स वॉच

13 अप्रैल 2022 को “एक दौड़ बाबासाहेब के नाम” मैराथन रोड रन (रन फॉर इक्वलिटी ) टीम यूथ फ़ॉर अम्बेकरिसम ( भिलाई-दुर्ग ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है

13 अप्रैल 2022 को "एक दौड़ बाबासाहेब के नाम" मैराथन रोड रन (रन फॉर इक्वलिटी ) टीम यूथ फ़ॉर अम्बेकरिसम ( भिलाई-दुर्ग ) द्वारा आयोजित किया जा रहा है
Share this
बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 131वी जयंती  के उपलक्ष्य में बुधवार ,13 अप्रैल 2022 को प्रातः 5:00 से बाबासाहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर सांस्कृतिक भवन  सेक्टर 6,भिलाई  से प्रारम्भ होने वाली है
11 अप्रैल 2022 | भिलाई-दुर्ग | मैराथन (रोड रन) “रन फॉर इक्वलिटी ” आयोजित की जा रही है । इस मैराथन (रोड रन 5.1 कि. मी.) में लगभग  500-700 महिला व पुरूष धावक भाग ले रहे हैं । जिसमें विजयी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि के रूप क्रमशः  (प्रथम 8000, द्वितीय 5000, तृतीय 3000, टॉप 10, को 1000, टॉप 20 को 500, टॉप 30 को स्पोर्ट्स बैग महिला/पुरुषों) दिया जा रहा है.  इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आदरणीय श्री महादेव कावरे सर (आई.ए.एस.) कमिश्नर दुर्ग संभाग उपस्थित होंगे।
इस मैराथन (रोड रन) में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था आयोजक टीम की तरफ से की गई है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित मेडिकल इमरजेंसी हेतु डॉ.अम्बेडकर स्वास्थ्य मिशन के द्वारा एम्बुलेंस व मेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है प्रशासन की तरफ से सम्पूर्ण पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है।
हमारी सहयोगी संस्थाओं में मुख्यरूप से भारतीय बौद्ध महासभा,डॉ. अम्बेडकर शिक्षा मित्र सोसाइटी,डॉ. अम्बेडकर स्वास्थ मिशन,समता सैनिक दल, समता सुरक्षा सेना,दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया,सेल एस.सी. एस.टी. फ़ेडरेशन इन सभी संस्थाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
यह जानकारी यूथ फ़ॉर अम्बेडकरिसम के संयोजक सुभाष बंसोडकर ने दी…!
Anil sakhare
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *