देश दुनिया वॉच

Himachal में बीजेपी जयराम ठाकुर के चेहरे पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव, जेपी नड्डा ने किया ऐलान

Share this

शिमला। हिमाचल में बीजेपी जयराम ठाकुर के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी. रविवार को जेपी नड्डा ने सस्पेंस से पर्दा उठा दिया है.

उन्होंने ये भी कहा कि टिकट वितरण में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाएगा कि कौन से कैंडिडेट सीट जीत सकते हैं.

जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन सरकार ने कई विकास काम किए हैं. उन्होंने कहा कि पहले शिमला में जाम बहुत बड़ी समस्या थी. लेकिन अब इस समस्या का समाधान करते हुए शिमला की सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. नड्डा ने कहा कि भाजपा ने 6 अप्रैल से महासंपर्क अभियान शुरू किया है. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की जाएगी.

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 से 30 जून के बीच हिमाचल में एक रैली को संबोधित करेंगे. साथ ही कहा कि इस रैली में एक लाख से अधिक युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे. बता दें कि जेपी नड्डा रविवार को शिमला में हैं. रामनवमी के अवसर पर उन्होंने शिमला में जाखू मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

हिमाचल प्रदेश में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं. इसमें से 48 सामान्य सीटें हैं. जबकि 17 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व हैं.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *