देश दुनिया वॉच

धुआं धार हुआ कश्मीर फाइल्स का क्रेज, 29 वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई

धुआं धार हुआ कश्मीर फाइल्स का क्रेज, 29 वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई
Share this

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 

फिल्म जगत |9 अप्रैल 2022 | पहले दिन से ही इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। कश्मीरी पंडितों की कहानी दिखाती ये फिल्म धीरे-धीरे लोगों की भावनाओं से जुड़ती चली गई, जिसके बाद इसे लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। कम बजट की होने के बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। फिल्म ने तेजी के साथ 100 करोड़ से 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, लेकिन अब दर्शकों में इसे लेकर क्रेज कम होता दिखा रहा है। 28 वें दिन भी फिल्म 250 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पाई थी, तो चलिए जानते हैं कि कश्मीर फाइल्स ने 29 दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया।

29वें दिन फिल्म ने की इतनी कमाई
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बड़े पर्दे पर 28 दिन का लंबा समय हो चुका है। ऐसे में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर कड़े कॉम्पिटिशन के बावजूद, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया और अब तक अपनी पकड़ बनाने में सफल रही। फिलहाल यह फिल्म पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल 28 वें दिन तक फिल्म ने तकरीबन 243.36 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। हालांकि कश्मीर फाइल्स ने 28वें दिन सिर्फ 60 लाख की कमाई की तो वहीं 29 वें दिन फिल्म की कमाई करीब 50 लाख पर सिमट गई।

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 1990 में कश्मीर घाटी में हुई घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार तो मिला ही है, इसके साथ ही समीक्षकों से लेकर सेलिब्रिटी और राजनेताओं तक से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म तकरीबन 350 करोड़ की कमाई कर लेगी हालांकि अब यह मुश्किल होता दिख रहा है, लेकिन भले ही कमाई में गिरावट आई हो लेकिन यह फिल्म अब 300 के आंकड़े को छूने के काफी करीब पहुंच गई है।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दिनवार कलेक्शन

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत)
दिन 13.55 करोड़
दिन 28.5 करोड़
दिन 315.1 करोड़
दिन 415.05 करोड़
दिन 518 करोड़
दिन 619.05 करोड़
दिन 718.05 करोड़
पहला हफ्ता97.3 करोड़
दिन 819.15 करोड़
दिन 924.8 करोड़
दिन 1026.2 करोड़
दिन 1112.4 करोड़
दिन 1210.25 करोड़
दिन 138.00 करोड़
दिन 147.50 करोड़
दूसरा हफ्ता108.97 करोड़ रुपये
दिन 154.5 करोड़ रुपये
दिन 167.6 करोड़ रुपये
दिन 178.75 करोड़ रुपये
दिन 183.1 करोड़ रुपये
दिन 192.68 करोड़ रुपये
दिन 202.25 करोड़ रुपये
दिन 212.00 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता30.95 करोड़ रुपये
दिन 221.50 करोड़ रुपये
दिन 232.50 करोड़ रुपये
दिन 243.31 करोड़ रुपये
दिन 2580 लाख रुपये
दिन 2670 लाख रुपये
दिन 2765 लाख रुपये
दिन 2860 लाख रुपये
दिन 2950 लाख रुपये
कुल293.36 करोड़ रुपये
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *