प्रांतीय वॉच

तीन दिन के महोत्सव के लिए लगती है महीनों की मेहनत : भावना बोहरा

Share this

*चैत्र नवरात्र महोत्सव में मंच पर एकत्रित हुए नारीशक्ति*

(नवागढ़ ब्यूरो) संजय महिलांग l श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति तत्वाधान में आयोजित चैत्र नवरात्र पर्व महोत्सव के द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा की डायरेक्टर भावना बोहरा एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में विराजमान नवागढ़ नगर की वरिष्ठ महिलाओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधा विकास धर दिवान ने किया तो वहीं अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में हेमलता तिवारी, मधु रॉय एवं निशा चौबे शामिल हुई। शुक्रवार को महोत्सव के दूसरे दिन स्वामी विवेकानंद विद्यालय एवं इंडियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिन्हें देखने हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए श्रीमती बोहरा ने देवी माँ के जयकारों से आरंभ किया नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए और सम्मान के लिए समिति के सदस्यों का आभार किया और कहा नवागढ़ उनके लिए अपने घर जैसा है क्योंकि उनकी शिक्षा दीक्षा बेमेतरा में हुई है इसलिए नवागढ़ उन्हें अपना सा लगता है। उन्होंने कहा कि कोई भी आयोजन एक, दो या तीन दिन का भले ही हो लेकिन उनकी तैयारी के लिए कई दिनों की मेहनत लगती है, और इस भव्य आयोजन के लिए श्री शमी गणेश महामाया शारदा पर्यटन समिति एवं उसके अध्यक्ष विकास धर दीवान बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस मंच में इतनी बड़ी संख्या में नारी शक्ति को एकत्रित किया है।समिति संचालक विकास दीवान ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए महोत्सव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बड़े गर्व की बात है कि आज का शुभारंभ कार्यक्रम महिलाओं के हाथों से हुआ हैं. जिस ऐतिहासिक पुण्यभूमि में यह प्रथम कार्यक्रम है आगे इसे और भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने श्रीमती बोहरा के ऊपर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके समाज सेवा की जितनी उपलब्धियां गिनाई जाए वह कम है। उन्होंने लगातार गरीब जरूरतमंदों की सहायता के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। साथ ही स्कूली छात्रों के लिए निशुल्क बस सेवा चलाकर शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया है।इस अवसर पर मनदीप कौर, सरिता दीवान, रेणु तिवारी, विद्या जैन, आरती जैन, मालती यादव, श्रद्धा शुक्ला, मनिंदर कौर, सीमा मिश्रा, सीमा गुप्ता, सोनल गुम्बर, सरला दीवान, दीप्ति गुप्ता, शीतल कौर, सनप्रित कौर, शैल साहू, पुष्पा साहू, कांति सोनकर, उमा मिश्रा, सरिता कुम्भकार, बिनो सोनकर, उत्तरा सोनकर, सेवती पुरबिया, दुर्गात्री यादव, गायत्री सोनकर, अनिता सोनकर, सत्यवती चौधरी, चंद्रकली यादव, स्नेहा मार्कण्डेय, गंगोत्री मिश्रा, पुष्पा मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी ।।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *