देश दुनिया वॉच प्रांतीय वॉच

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभ लेने हेतु ई-केवाईसी कराना अनिवार्य

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में लाभ लेने हेतु ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
Share this

आफताब आलम | बलरामपुर | 8 अप्रैल 2022 | उप संचालक कृषि ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत वर्ष में 03 किस्तों में 2 हजार की दर से कुल 6000 प्रति वर्ष प्राप्त करने वाले कृषकों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्यतः लागू की गई है। इसके लिए समय-सीमा 31 मई 2022 तक निर्धारित किया गया है। जिन किसानों ने पूर्व में ई-केवाईसी कराया है या नहीं कराया है उन्हें पुनः ई-केवाईसी कराना होगा. तभी इस योजना का लाभ कृषकों को मिल पायेगा एवं राशि की किश्त जारी की जायेगी। भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी की अनिवार्यता फर्जीवाड़ा रोकने हेतु लागू की गई है।

ई-केवाईसी करवाने हेतु पंजीकृत कृषक स्वयं पीएम किसान पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नम्बर का सत्यापन कर सकते हैं या लोक सेवा केन्द्र, ग्रामीण च्वाईस सेन्टर, कृषि विभाग के क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं ग्राम पंचायत के कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से भी सत्यापन करा सकते है। समस्त पंजीकृत कृषकों का ई-केवाईसी कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा जिला स्तर व विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर कार्य पूर्ण करने की जिम्मेदारी दी गई है।

ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अपना मोबाईल नंबर आधार से लिंक कराना होगा। जिसका मोबाईल नंबर आधर से लिंक नहीं है वे आधार में मोबाईल नम्बर लिंक कराने हेतु आधार या लोक सेवा केन्द्र में जाकर अपडेट करायें, मोबाईल नम्बर लिंक कराने के बाद अपने मोबाईल से या च्वाईस सेंटर में जाकर पीएम किसान पोर्टल से ई-केवाईसी करायें।

किसान स्वयं से ई-केवाईसी कैसे करें
अपने मोबाईल के ब्राउजर में पीएमकिसान डॉट जीओव्ही डॉट इन/आधार ई-केवाईसी डॉट एएसपीएक्स टाईप करें उसके बाद अपना आधार नम्बर डालें, आधार नम्बर डालने के बाद सर्च में क्लिक करें। फिर आप अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर डालें, मोबाईल नम्बर डालने के बाद गेट आटीपी पर क्लिक करें, आपके मोबाईल पर 4 अंक का ओटीपी आयेगा उसे अंकित कर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें, उनके बाद पुनः 6 अंक का ओटीपी आयेगा उसे अंकित कर सबमिट फॉर ऑथेन्टीकेशन में क्लिक करें, आपका ई-केवाईसी पूर्ण हो जायेगा।

आफताब आलम

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *