(वीरेन्द्र साहू) तिल्दा नेवरा :- ग्राम छत्तौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी, आज हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर। साहू समाज की आराध्य देवी, भगवान जगन्नाथ की भक्तिन संत माता कर्मा जी की जयंती बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमे महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा कलशयात्रा निकाला गया। कलशयात्रा गांव के शास्त्रीचौक से प्रारंभ कर स्कूल पारा के रामलीला चौक पर विश्राम किया।
ज्ञात हो कि आज हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भगवा रंग झंडो के साथ सबसे पहले ग्राम के युवाओं ने बाईक रैली निकाली। जिसमे गांव भर जय जय श्री राम के नारे लगाये गये। इसी क्रम में साहू समाज के द्वारा माता कर्मा की जयंती मनाते हुए। कलशयात्रा मे भी हिन्दू नववर्ष व चैत्र नव रात्र के पावन पर्व भी साथ मे मनाया।
माता कर्मा जयंती व चैत्रनवरात्र, हिन्दू नववर्ष के पर्व को मनाने। गांव के सभी समाज व धर्म के लोग उमड गये।जिसमे कर्मा बाजा की गीत संगीत के साथ लोग मंत्र मुग्ध होकर देखते रहे। उक्त जानकारी समाजसेवी राजेन्द्र साहू ने दी हैं।
तिल्दा-नेवरा : हिन्दू नववर्ष के अवसर पर भगवा रंग झंडो के साथ ग्राम छत्तौद के युवाओं ने निकाली शोभायात्रा एवं बाईक रैली
