प्रांतीय वॉच

बहुजन नायको पर आधारित विविध वेशभूषा प्रतियोगिता (फेन्सी ड्रेस) का आयोजन

Share this

 

कमलेश लहोतरे/ बिलासपुर । डॉ. आम्बेडकर जयंती समारोह बिलासपुर*
के द्वारा 13-14 अप्रैल को
डॉ.आम्बेडकर प्रतिमा स्थल जी.डी.कालेज के पास – *विविध वेशभूषा प्रतियोगिता* -(फेन्सी ड्रेस)*बहुजन नायको पर आधारित* वर्ग -A- class 1th to 5th तक वर्ग-B- class 12th तक का
आयोजन किया जाएगा
*डॉ. आम्बेडकर जयंती समारोह समिति ने
समस्त उपासक उपासिकाओ के साथ ही आम्बेडकरी विचार धारा से जुड़े सभी संगठनो से अपील है, कि डॉ.आम्बेडकर जयंती के अवसर पर बहुजन नायको  पर आधारित *फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता* का आयोजन किया जा रहा हैl
1) *तथागत गौतम बुद्ध*
2) संत माता कर्मा
3) संत कबीर साहब
4) संत रविदास जी
5) बाबा गुरु घासीदास जी
6) शहीद वीरनारायण सिंह
7 महात्मा ज्योतिबा फुले
8) राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले
9) छत्रपति साहूजी महाराज
10) क्रन्तिकारी बिरशा मुंडा
11) संत गाडगे बाबा
12) पेरियार ई. वी.रामास्वामी
13) डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर
14) माता रमा आई
15 मान्यवर कांसीराम साहब
16) मिनी माता जी
17) शहीद भगत सिंह
18) झलकारी बाई
19 गुरु बालकदास जी
20) फूलन देवी
*प्रतियोगिता का उद्देश्य अपने बच्चों को हमारे बहुजन महानायको  से अवगत कराना है । ताकि हमारा (समाज का )भविष्य उज्ज्वल हो*।
आप सभी पालकों  से निवेदन है कि अपने बच्चो को इस *फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता* में भाग  लेने हेतु प्रेरित करे, किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो तो निःसंकोच  नीचे दिए गए मो. न. पर संपर्क  करे।
प्रभारी- आयु. *सरोज हुमने  मो.*9893276532* आयु *संघमित्रा वाहने    मो. *7805938866*
नोट- प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु प्रवेश की *अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2022 है*।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *