प्रांतीय वॉच

संसदीय सचिव एवं कलेक्टर ने भूताही में पुलिस जवानों के कैम्प व निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण कलेक्टर ने ठेकेदार को निमार्णाधीन सड़क को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश

Share this

अफताब आलम / बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व सामरी विधायक  चिंतामणी महाराज, कलेक्टर  कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू व वनमण्डाधिकारी  विवेकानन्द झाा ने विकासखण्ड कुसमी के दूरस्थ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम सबाग से पुंदाग तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्माणाधीन मार्ग तथा भूताही में बनाये गये पुलिस जवानों के कैम्प का निरीक्षण किया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र सबाग से पुंदाग तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। कार्य का निरीक्षण करने संसदीय सचिव, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँचे। इस दौरान कलेक्टर  कुंदन कुमार ने संबंधित ठेकेदार को सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भूताही में पदस्थ पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान वनमण्डलाधिकारी  विवेकानन्द झा., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(आप्स)  प्रशांत कतलम, उप पुलिस अधीक्षक(आप्स)  डीके सिंह समेत पुलिस जवान मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *