देश दुनिया वॉच

प्रदेश की राजधानी से 7 ​आतंकी गिरफ्तार, किराए का मकान लेकर रह रहे थे दो लोग, आधी रात पुलिस ने दी दबिश

Share this

देश का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार ‘होली’ (Holi) नजदीक है। इधर चुनाव की सरगर्मी अभी ठंडी नहीं पड़ी है, इस बीच पुलिस ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के ऐशबाग इलाके में आधी रात दबिश देकर एक मकान से 7 आतंकियों (Terrorist) को हिरासत में लिया है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक बड़े Operation को ​अंजाम दिया है।

देश के बड़े राज्यों में शामिल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक बार फिर बड़े आतंकी गिरोह (Terrorist group) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है, जिसका अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही पुलिस इस मामले को लेकर सामने आ सकती है।

जैसा कि सूत्रों से जानकारी मिली है, बीती रात करीब 3 बजे पुलिस ने भोपाल (Bhopal) के ऐशबाग इलाके के एक मकान में दबिश दी, गोली मारकर ताला तोड़ एक मकान में दाखिल हुई पुलिस ने 7 आतंकियों (Terrorist) को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक दो लोगों ने ऐशबाग इलाके में एक मकान को किराए में लिया था, जिसके बाद से यहां पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी। इस पर पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर बीती रात दबिश दी गई है, जहां से 7 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आ रही है, तो वहीं बड़ी मात्रा में विस्फोटक और अन्य सामान भी बरामद किए जाने की जानकारी मिली है। बहरहाल अब पुलिस के ​खुलासे का इंतजार हो रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *