प्रांतीय वॉच

छग के प्रेमनगर में प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी कर लिया शूट

Share this

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सरहदी जिले सूरजपुर के प्रेमनगर इलाके से एक दर्दनाक वारदात की जानकारी सामने आ रही है। प्रेमनगर में एक सिरफिरे आशिक ने युवती को शूट कर दिया, जिससे युवती घायल हो गई। इसके बाद उस युवक ने खुद की कनपटी पर बंदूक रखकर ट्रिगर दबा दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।

मामला सूरजपुर जिले के प्रेमनगर का है। बताया जा रहा है कि वारदात प्रेमनगर के गांधीनगर स्थित कॉलेज का है। जहां पर पर ग्राम केदारपुर का निवासी युवक हाथ में पिस्तौल लेकर दाखिल हुआ। इसी कॉलेज में ग्राम केदारपुर की एक युवती पढ़ती है, जिससे वह युवक मिलने के लिए पहुंचा था।

एकतरफा प्रेम की आशंका

जिस तरह के हालात पैदा हुए हैं और युवक ने युवती पर फायर करने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है, उसे देखते हुए आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस वारदात के पीछे वजह एकतरफा प्यार था। हालांकि इस बात को लेकर पुष्टि नहीं की जा रही है। पुलिस इस मामले में दूसरे पहलुओं पर भी ध्यान दे रही है।

युवती के होश आने का इंतजार

गोली लगने के बाद युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रेमनगर में प्राथमिक उपचार के बाद एसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर कर दिया गया है। वहीं इस वारदात के बाद गांधीनगर कॉलेज में दहशत का माहौल है। पुलिस को युवती के होश में आने का इंतजार है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *