बिलासपुर। bilaspur किसान के पारा में अचानक आग लग fire broke गई आप सभी से पैरा के चारों तरफ फैल गई आनन-फानन में आसपास के लोगों ने हैंडपंप के पानी से आपको पा काबू करने का प्रयास किया लेकिन तेजी से फैल रही थी इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 को फोनकर सूचना दी और फायर ब्रिगेड fire briged की व्यवस्था करने के लिए कहा सूचना पर डायल 112 की टीम फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पहुंची और भीषण आग पर काबू पाया गया। आग की घटना से पैरा पूरी तरह जलकर राख हो गया है। हालांकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रतनपु ratanpur र थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी के रहने वाले फागु साहू पिता उत्तरा साहू खेती किसानी का काम करते हैं। गुरुवार सुबह वे अपने घर पर काम कर रहे थे इसी दौरान उसके कोठार पर रखे पैरावट से धुआं निकलने लगा, जिससे किसान फागूराम को आशंका हुई तो उन्होंने पैरावट के पास जाकर देखा कब तब आग लगी हुई थी।न-फानन में किसान farmer ने शोर मचा कर आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी फिर पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों ने अपने घर से बर्तन सामग्री निकाल कर मोहल्ले के हैंडपंप से पानी की व्यवस्था कर आग को बुझाने में लग गए। लेकिन आग धीरे धीरे चारों तरफ फैलने लगी इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 को फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची उस समय बाद फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई पुलिस की मदद से आग पर पानी का छिड़काव किया गया करीब आधा घंटा के भीतर आग पर काबू पा लिया गया आग की घटना से किसान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।