प्रांतीय वॉच

दुर्ग जिला आस्पताल में बच्चों को पिलाया पोलियो की दो ख़ुराक

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश एवं जिले के नागरिकों से अपील की है कि पोलियो मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने सभी अपनी संकल्पित सहभागिता प्रदान करें।

तापस सन्याल भिलाई। जिले में राष्ट्रीय सधन पल्स पोलियो अभियान कि शुरूवात जिला अस्पताल में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,विधयाक दुर्ग अरुण वोरा ,महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख के द्वारा बच्चो को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर किया गया,,जिले में 5 वर्ष तक के लगभग 5 लाख बच्चों को अभियान के तहत पोलियो खुराक पिलाई जाएगी,गृह मंत्री ने प्रदेश एवं जिले के नागरिकों से अपील की है कि पोलियो मुक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करने सभी अपनी संकल्पित सहभागिता प्रदान करें। यह सुनिश्चित करें कि उनके घर एवं आसपास के 0-5 वर्ष के सभी बच्चों ने पोलियो की दो बूंद खुराक पी ली है। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों अभियान के शत-प्रतिशत सफलता हेतु जिले के समस्त विकास खंड में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों को पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण पूर्व में दिया गया है।
जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए जिले में कुल 1010 स्थाई, 28 अस्थाई एवं 13 चलित (मोबाईल) इकाईयां कार्य सम्पादित करेगी। इन दलों के कार्यों के निरीक्षण हेतु 202 सुपरवाईजरों को नियुक्त किया गया है। जिले में 25 चलित इकाईयों द्वारा बाड़ियों, ईंटाभट्ठों, खदानों, उच्च जोखिम क्षेत्रों में रहने वालों तथा जेल, अस्पताल नर्सिंग होम में भर्ती बच्चों तथा नवजातों को दो बूंद जिंदगी के पिलाए जाएंगें। इसी प्रकार अस्थाई दल द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड में आने-जाने वाले बच्चों को सुरक्षित किया जावेगा।28 फरवरी एवं 01 मार्च को दल द्वारा घरों में भ्रमण कर शेष छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर बायं हाथ की छोटी ऊंगली में पोलियो मार्कर पेन से निशान लगाया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन पिडियाट्रिक एसोसिएशन, पंचगणों, सरपंचों, वार्ड पार्षदों पत्रकार बंधुओं एवं समस्त जनता से अपील किया गया है, कि पिछले चक्रों की भांति इस अभियान में अपनी संकल्पित भागीदारी निभायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *