प्रांतीय वॉच

स्व. दाऊ अशोक बघेल मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट (आई .बी .पी .एल .) का आगाज

 

प्रेम लाल पाल / धरसींवा :– ग्राम मेहरसखा में आयोजित स्व. दाऊ अशोक बघेल मेमोरीयल क्रिकेट टूर्नामेंट (I.B.P.L.) का शुभारंभ 25 फ़रवरी दिन शुक्रवार रात्रि को किया गया । गत वर्ष इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से बड़ी टीमों ने हिस्सा लिया था एवं जनमानस और खेल प्रेमियों का अथाह समर्थन आयोजकों को प्राप्त हुआ था । इस वर्ष पुनः आयोजक भावेश बघेल (प्रदेश महामंत्री, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी – ओबीसी विभाग) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं । इसके अतिरिक्त ग्रामीण अंचल के लोगों की माँग पर इस प्रतियोगिता का ग्रामीण संस्करण भी आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें ग्रामीण अंचल की टीमों को प्रवेश दिया जाएगा । ग्रामीण जन प्रतिनिधियों का कहना हैं की इससे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभा का उत्साहवर्धन होगा । इस प्रकार ओपन एवं ग्रामीण संस्करण में कुल 32-32 टीमों को प्रवेश दिया गया हैं जिससे यह प्रतियोगिता प्रदेश में सबसे ज़्यादा टीमों को प्रवेश देने वाली प्रतियोगिताओं में शुमार हो गयी हैं । क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के साथ साथ आयोजकों द्वारा अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी के निर्वहन हेतु वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन भी मैच स्थल पर किया जाएगा जिससे लोगों के अंदर वैक्सिनेशन को ले कर जागरूकता उत्पन्न की जा सके । क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ स्वर्गीय दाऊ अशोक बघेल की छायाचित्र मे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

00 यह रहे उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी, धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, उधो वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रायपुर,उत्तरा कमल भारती जनपद अध्यक्ष धरसीवा, दुर्गेश वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसींवा, रुपेश बघेल, सुल्ताना वहीदा,अंकित वर्मा, साहिल खान, देवेंद्र वर्मा, रोशनपुरा गोस्वामी, आशीष वर्मा, एवं आयोजक भावेश बघेल प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग एवम आयोजनकर्ता की पूरी टीम आसपास के समस्त जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे खेल प्रेमियों के अतिरिक्त प्रदेश भर से गणमान्य जनप्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति दर्ज किये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *