प्रेमलाल पाल/ धरसींवा :- धरसींवा जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में 24 एवं 25 फरवरी को धरसींवा ग्रामीण के सभी संकुल अकादमिक समन्वयकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया । जिसका आयोजन शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसींवा एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के साथ लीडरशिप सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। शासकीय विद्यालयों में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ अकादमिक गुणवत्ता कैसे सुनिश्चित की जाए, यह प्रशिक्षण का केंद्र बिंदु रहा । साथ ही कोरोना महामारी के बाद अभी जब स्कूल खुले है, तो बच्चों में हुए सामाजिक, भावनात्मक एवं शैक्षणिक नुकसान की भरपाई तथा बच्चों की उपस्थिति विद्यालयों में कैसे सुनिश्चित की जाए, इन मुद्दों पर सुविधादाता द्वारा विचार प्रस्तुत किये गए एवं प्रतिभागियों के साथ चर्चा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान धरसींवा ग्रामीण के बी आर सी नरेश ठाकुर द्वारा सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए बच्चों के शैक्षणिक नुकसान की जल्द से जल्द भरभाई करने के दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण में धरसींवा ग्रामीण के लगभग 32 संकुल अकादमिक समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
शिक्षा विभाग द्वारा धरसींवा में संकुल अकादमिक समन्वयकों का प्रशिक्षण
