ग्राम थनौद में छत्रपति शिवाजी का मूर्ति का हुआ अनावरण
तापस सन्याल/ दुर्गग्रामीण। छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती एवं मूर्ति अनावरण समारोह का आयोजन दुर्गग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम थनौद में रखा गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रीय सामज( छ. ग) विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालनी रिवेन्द्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्राकर, मोहन हरमुख,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केशव बंटी हरमुख, सभापति जनपद सदस्य हरेन्द्र देव,सरपँच जागेश्वरी धन्नू गौतम,जनपद सदस्य रूपेश देशमुख, राकेश हिरवानी, दीपिका चन्द्राकर, डुमेश्वरी देशमुख, हेमकुमारी देशमुख की उपस्थिति में महाराज छत्रपति शिवाजी का मूर्ति का अनावरण किया गया। ततपश्चात सामज के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया । सामज के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। अध्यक्षता कर रहे डॉ राजेन्द्र हरमुख छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील युवाओं से की। वीर शिवाजी की तरह ही प्रत्येक युवा को अपने देश को आन, बान, शान बनाए रखने के लिए जीना चाहिए। उन्होंने महाराज छत्रपति शिवा जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री श्री साहू ने कहा कि छत्रपति शिवा जी मानव समाज के लिये एक आर्दश है
महाराज छत्रपति शिवा जी ने देश प्रेम देश के प्रति समर्पण की भावना थी उनके आर्दशों पर हम सब चले उन्होंने आगे कहा कि हम अपने जीवन मे बड़े महापुरुषों के मार्ग पर उनके बातये हुये मार्ग का अनुसरण अपने जीवन मे करना चाहिए ।कुर्मी सामज का योगदान सदैव ही शिक्षा,व्यपार ,राजनीति सामज के क्षेत्र में हमेशा अनुकरणीय रहा है। कार्यक्रम में सामज के प्रमुख पार के वरिष्ट जनों का सम्मान एवं सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह व साल श्री फल से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मदन देशमुख, संजय देशमुख, मिलाप देशमुख, मेघेन्द्र देशमुख, ओम बाई देशमुख, शेषनारायण हरमुख, चुन्नी लाल हरमुख, धनेश देशमुख, पुकेश चन्द्राकर,डिलेश्वरी देशमुख, राजुलाल देशमुख सहित समाज के प्रमुख जन व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे,
छत्रपति शिवा जी मानव समाज के लिये एक आर्दश है – मंत्री ताम्रध्वज साहू
