देश दुनिया वॉच

तीन बाइकों पर पलटा पाइप से भरा मिनी ट्रक, दो की मौत

धार। जिले के सरदारपुर (Sardarpur) में बदनावर-सरदारपुर हाईवे (Badnawar-Sardarpur Highway) पर सीमेंट फैक्टरी (cement factory) के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान वाहन की चपेट में तीन बाइक सवार आ गए। इनमें से 2 बाइक सवारों की मौके पर ही दबने मौत हो गई जबकि एक अन्य को भी चोटें आई हैं।शनिवार सुबह बदनावर से सरदारपुर की ओर प्लास्टिक के पाइप भरकर आ रहे मिनी ट्रक क्रमांक एपी 09 जीएफ 3121 का सीमेंट फैक्टरी के समीप अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। इस दौरान सरदारपुर से बदनवार की ओर जा रही तीन बाइक ट्रक की चपेट में आ गईं। हादसे में बाइक चालक केसुराम मारू उम्र 45 वर्ष निवासी बामनखेड़ी तथा बाइक चालक निर्भय सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी आनंदखेड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को स्थानीय लोगों की सहायता से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर भेजा गया। बाइक चालक प्रकाश वसुनीया निवासी आनंदखेड़ी को हल्की चोट आई है। पुलिस मिनी ट्रक चालक की तलाश कर रही है जो हादसे के बाद वहां से भाग गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *