रायपुर वॉच

कुम्हारी में दूसरे लेन का कार्य भी शीघ्र आरंभ कराएं, पावर हाउस में बारिश के पूर्व ड्रेनेज का कार्य पूरा करा लें

Share this

– एनएच के फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
तापस सन्याल/दुर्ग । कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कुम्हारी से सुपेला तक एनएच के फ्लाईओवर के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लाईओवर से जुड़े कार्य तेजी से और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं। कुम्हारी में उन्होंने दूसरे आर्च से संबंधित तकनीकी कार्य शीघ्र पूरा कर दूसरा लेन भी आरंभ करने निर्देशित किया ताकि ट्रैफिक में किसी तरह की बाधा न हो। कुम्हारी के बाद कलेक्टर डबरापारा पहुंचे, निर्माण एजेंसी ने बताया कि जुलाई तक यहां का 90 फीसदी कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पावरहाउस के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि बारिश के पूर्व ड्रेनेज की सुचारू व्यवस्था के लिए नाली आदि का काम पूरा कर लिया जाए। चंद्रा-मौर्या सुपेला में निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसियों को निर्देशित कर उन्होंने कहा कि यहां ट्रैफिक की काफी दिक्कत होती है। कोशिश यह करें कि आपात स्थिति में थोड़ी देर के मूवमेंट के लिए और ट्रैफिक को डायवर्ट करने के लिए जून तक यहां तैयारी हो जाए। कलेक्टर ने कहा कि कुम्हारी, पावरहाउस और सुपेला में पार्किग की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखें, इसकी तैयारी कर ली जाए। उन्होंने सौंदर्यीकरण के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि इस रूट में ट्रैफिक को सुव्यवस्थित रखना प्राथमिकता का कार्य है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर लें, निर्माण कार्य में तेजी लाएं, पर्याप्त मैनपावर के साथ तेजी से काम करें। इस दौरान भिलाई आयुक्त  प्रकाश सर्वे, एनएच के कार्यपालन अभियंता  राव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कुगदा और सुपेला में अंडर ब्रिज- कलेक्टर सबसे पह

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *