प्रांतीय वॉच

शिवघाट परिसर का सौंदर्यीकरण, अध्यक्ष निधि से होगा विकास : अंकिता रवि शुक्ला

Share this

(लोरमी ब्यूरो) धनंजय दुबे l नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बीते दशकों से शिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है, महाशिवरात्रि का यह मेला आसपास के लोगो के लिए अति रूचि का विषय होता है।नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, उपाध्यक्ष और नपं पार्षदों ने आगामी महाशिवरात्रि मेला से पहले शिवघाट परिसर का निरीक्षण किया, साथ ही मेला परिसर में साफ सफाई और बाकी अन्य प्रबंधन से सम्बंधित चर्चा की गयी। नपं अध्यक्ष अंकिता रावि शुक्ला ने कहा कि हमारे लोरमी क्षेत्र का यह महाशिवरात्रि का मेला हमारे लिए गौरव का विषय है, साथ ही इसके यह मेला सभी के लिए उत्साह और रोमांच का अवसर भी है इसीलिए अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला ने निर्णय लिया कि वर्ष 2022 से आगामी समय के लिए यह शिवरात्रि में लगने वाला मेला 13 दिवस तक संचालित किया जाएगा, कोरोना के समय में यह मेला पूरी तरह से साफ सफ़ाई का ध्यान रखते हुए आयोजित किया जायेगा। साथ ही अध्यक्ष ने घोषणा की कि नपं अध्यक्ष निधि से शिवघाट परिसर का जीर्णोद्धार किया जायेगा, समूचे परिसर का विकास किया जाएगा। गौरतलब है कि घोषणा के दूसरे दिन से ही शिवघाट परिसर में विकास के लिए 4 लाख की समाग्री विकास के लिए गिराया जा चूका है और काम शुरू किया गया है, यह काम मेला के शुरू होने से पहले पूरा किया जाना है कहा गया है।नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि शुक्ला ने कहा कि शिवघाट कुंड के उपर शेड बनाया जाएगा जिससे कि कुंड का पानी मैला न हो। संपूर्ण निरीक्षण में नपं अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, उपाध्यक्ष अनुराग दास, सी एम् ओ सविता अनंत, इंजीनियर सीरिल भास्कर पापुला, पार्षद रिक्की सलूजा, राकेश दुबे, जानी वैष्णव, मुन्ना ध्रुव , सालिक बंजारे, विनय साहू , उत्तम ध्रुव, सुरेश श्रीवास, धनेन्द्र राजपूत, धर्मेन्द्र गिरी, मनीष त्रिपाठी, सोहन डड़सेना , वंदना सिंह बैस , सहित पीडब्लूडी प्रभारी भगवती ध्रुव, राकेश राजपूत आदि ने सक्रियता से भूमिका निभाई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *