(वीरेन्द्र साहू)तिल्दा नेवरा- नगर के वार्ड11 में स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शाम4 बजे आत्मनिर्भर भारत के विषय पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व खनिज निगम के अध्यक्ष एवं वर्तमान में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एवं भाटापारा के लोकप्रिय विधायक शिवरतन शर्मा जी प्रेस वार्ता में विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे साथ ही जिला रायपुर ग्रामीण के सह प्रभारी प्रह्लाद रजक जी और नगर के लोकप्रिय नेता अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री उपस्थित रहेंगे ।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष व महामंत्री की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।ईश्वर यदु शहर अध्यक्ष, भागबली साहू ग्रामीण अध्यक्ष
सौरभ जैन , मनोज निषाद शहर महामंत्री ,केयूरभूषण शर्मा, टेकराम यादव , महामंत्री तिलदा ग्रामीण।
तिल्दा नेवरा : भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा आज
