तापस सन्याल भिलाई / (दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच ) काली मंदिर पदुम नगर में आज विद्या की देवी मां सरस्वती का का आज पूजा अर्चना किया गया मूर्ति स्थापित कर जिसमें बग समाज की भारी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे इस अवसर पर क्षेत्र के प्रथम नागरिक एवं भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे एवं वार्ड पार्षद मनीष वर्मा और भिलाई चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढेरिया एवं बंग समाज एवं काली मंदिर के कमेटी के लोग उपस्थित थे बंग समाज द्वारा निर्मल कोसरे महापौर जी का श्रीफल एवं साल के साथ सम्मान किया गया साथ ही साथ पार्षद मनीष वर्मा का भी श्रीफल एवं साल से सम्मान किया गया काली मंदिर पदुम नगर कमेटी के अध्यक्ष मुक्ति मुखर्जी एवं सचिव तापस सान्याल व कोषाध्यक आर एन बोस एवं महिला मंडल म शिखा चौधरी, ईरा दास, तपन दास, सचिन बनर्जी , राजीव बैनर्जी, संजय दानी , अशफाक अहमद ,भारी संख्या में बग समाज के लोग उपस्थित थे मां सरस्वती की पूजा अर्चना में
कालीबाड़ी पदुम नगर द्वारा महापौर पार्षद का किया सम्मान…गयाविद्या की देवी मां सरस्वती पूजा में उपस्थित हुए महापौर निर्मल कोसरे
