बलरामपुर / (दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच) बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड वाड्रफनगर वन परिक्षेत्रांर्गत ग्राम कैलाशपुर में शासकीय उद्यान के समीप मादा भालू के हमले से एक बच्चे की मौत हो गई थी। उक्त घटना को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी के द्वारा संज्ञान में लिया गया। उन्होंने मृतक बच्चे के परिवार को होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस घटना से आहत परिवार के प्रति तत्परता दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर पीड़ित माता-पिता को 06 लाख रूपये त्वरित माध्यम से राहत राशि दिलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इस घटना में वन विभाग द्वारा तत्काल सहायता राशि 25 हजार रूपये प्रदान किया गया तथा शेष राशि को भी तत्काल एक सप्ताह के भीतर दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया है।
ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में होने वाली घटनाओं के संबंध में संवेदनशीलता दिखाते हुए समय-समय पर उचित मुआवजा एवं उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है।