प्रांतीय वॉच

बलरामपुर जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने पदोन्नति में शासन के गलत नीतियों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन,

 

संकेतिक चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे सर्व आदिवासी समाज के लोगों को पुलिस ने सड़कों से हटाया,

अफताब आलम/बलरामपुर/ ( दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच) बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी सर्व आदिवासी समाज के लोगो ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला मुख्यालय मे महा बंद कर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही सांकेतिक रूप से जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड के पास चक्काजाम भी किया |
बलरामपुर जिला मुख्यालय में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप, सर्व आदिवासी समाज के जिला पदाधिकारी ने बताया कि संविधान के अनुच्छेद के विपरीत पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर को दरकिनार कर राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में पदोन्नति कर रही है जिसके विरोध में संयुक्त मोर्चा एससी, एसटी के कर्मचारी संघ ने आज महा बंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है |
वही हमारे रिपोर्टर आफताब आलम से बात करते हुए सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश सदस्य एवं जिले के संयोजक अनिल ब्यास ने कहा कि सरकार हमारी जब तक मांग नहीं पूरी करेगी हम लोगों का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा हम लोगो ने आज महाबंद कर सरकार को आगाह किया है, पदोन्नति में आरक्षण का पालन नहीं किया जा रहा है,जिसके विरोध में हम लोग आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महा बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, हमारी मांग पूरी नही की जाती है तो आगे भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी |

फोटो सनलग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *