रायपुर वॉच

विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास नाकाम…राहुल गांधी को 10 स्थानों पर भाजयुमो ने काले झंडे दिखाए

Share this

 

रायपुर ! आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन पर भाजयुमो द्वारा युवाओं से की गई वादा खिलाफी के विरोध में पुलिस की चाक चौबन्ध व्यवस्था को चकमा देते हुए युवामोर्चा के कार्यकर्ताओ ने राहुल गांधी को विभिन्न स्थानों पर काले झण्डे दिखा कर विरोध जताया।
युवामोर्चा लम्बे समय से 2500₹ बेरोजगारी भत्ता , बन्द पड़ी भर्तियो सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का विरोध करते आए है और युवाओं की मांग उठाते रही है पर प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा युवाओं की मांगों को लगातार नजरअंदाज किया गया। जिसके विरोध में युवामोर्चा ने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के आगमन पर किया ।
भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने मिलेनियम प्लाजा रिंग रोड के पास तुषार चोपड़ा , बिट्टू शर्मा योगी साहू निखिल महानंद आशीष आहूजा,तरुण गुप्ता, शंकर साहू मार्बल मार्केट के पास चौक में हरिओम साहू, समीर पारिकर ,जितेंद्र धुरंधर ,संतोषी नगर चौक में महेंद्र पंडित ,मठपुरैना में नीरज वर्मा, अमित सांगेवार, आवेश मेमन, मुकेश यदु, दीनदयाल उपाध्याय नगर में अनिल सोनकर के नेतृत्व में शुभंकर द्विवेदी, नरेश नामदेव, जितेन ठाकुर ,दिनेश तिवारी, शरद राठौर, राजू श्रीवास, पंकज तिवारी, लक्ष्मण मानिकपुरी, मयंक तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, विनोद शुक्ला, पितांबर सिंह ठाकुर, मयंक राव, पिंटू सोना ,दिलीप ठाकुर मैं राहुल गांधी के काफिले को काले झंडे दिखाए।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा भाजयुमो के सफल कार्यक्रम के लिए सभी युवाओं को बधाई, अभी हमें अस्थायी जेल में रखा गया है परंतु यह सरकार चाहे तो हमें जेल में भी डाल दें परंतु हम भुपेश सरकार की कार्यवाही से डरने वाले नही युवाओं को उनका हक दिलवा कर ही मानेंगे ।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचन्द सुन्दरनी, भाजयुमो प्रभारी अनुराग सिंह देव के नेतृत्व में एकात्म परिसर से साइंस कॉलेज तक राहुल गाँधी का विरोध करने काले झण्डे दिखाने निकले। जिन्हें जयस्तंभ चौक पर गिरफ्तार कर लिया गया। सनद रहे लोकतंत्र की दुहाई देने वाली कांग्रेस ने सत्ता का उपयोग करते हुए कल रात से भाजयुमो पदाधिकारी अमित मैसेरी, गोविंदा गुप्ता, राहुल राव ,अश्वनी विश्वकर्मा, दिनेश सुंदरानी, मुकेश पटेल, संचित तिवारी,मनीष साहू की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी कर दिया था।
राजेश मूणत ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध का अपना स्थान है। परंतु कांग्रेस का लोकतंत्र केवल ढोंग मात्र है । उन्होंने कहा आपातकाल के कोख से निकली कांग्रेस विरोध के नैसर्गिक अधिकार भी विपक्ष को नहीं देना चाहती है।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा की राहुल गांधी ने जन घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रदेश की जनता से विभिन्न वादे किए थे परंतु उनके मुख्यमंत्री व मंत्री गण उन वादों को पूरा नहीं कर रहे हैं । बातों का विरोध करने पर भुपेश की पुलिस आज जिले भर के युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को अपराधियों के समान उनके घरों से गिरफ्तार करके ले गई यह लोकतंत्र की हत्या का स्पष्ठ उदाहरण है ।
विरोध प्रदर्शन में जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर, ओंकार बैस छगन मूंदड़ा , उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी , बजरंग खंडेलवाल मुरली शर्मा , योगी अग्रवाल , महेंद्र पंडित , मृत्युंजय दुबे , मनोज वर्मा ,अमरजीत छाबड़ा, हरीश ठाकुर , राजेश पांडेय , राहुल राय ,प्रशांत ठाकुर, अनिल सोनकर मुरली शर्मा ,राकेश पांडे , प्रीतम ठाकुर , राहुल राय,सचिन मेघानी, संजू नारायण ठाकुर,होरीलाल देवांगन सहित बड़ी संख्या में जिला एवं प्रदेश कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *