प्रांतीय वॉच

राम ने स्थापित किया जीवन यापन करने का आदर्श : विकास दीवान

Share this

नेवशा में नवधा रामायण समापन में शामिल हुए भाजपा नेता

संजय महिलांग/ नवागढ़। रामायण वो पवित्र ग्रंथ एवं अमृत कथा है जो भगवान राम द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने व जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उक्त बातें भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने अपने ग्राम नेवशा में आयोजि अखंड नवधा रामायण के समापन अवसर पर कही। नवधा रामायण एवं प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, बेमेतरा अध्यक्ष मोंटी साहू, एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू , दाऊ युवराज ठाकुर सहित वरिष्ठ शामिल हुए।  दीवान ने कहा कि भगवान राम ने मानव जीवन में विभिन्न रिश्ते मां, बाप भाई और अन्य पारिवारिक रिश्तों को मर्यादित ढंग से निभाते हुए जीवन यापन करने का आदर्श प्रस्तुत किया है, इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि भारत देश संत महात्माओं का देश है। संत महात्माओं के विचारों और उपदेशों से परोपकार की भावना प्रवाहित होती है। आयोजन समिति ने इस धार्मिक आयोजन से नवपीढ़ी को संस्कृति सभ्यता की सीख दे रहे है। चन्द्रपाल साहू ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्य हमेशा होते रहना चाहिए। जिससे क्षेत्र और समाज का वातावरण शांति की ओर अग्रसर रहता है। इस प्रकार के धार्मिक सामाजिक कार्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी सदैव तत्परता से आप लोगो के सहयोग आगे है। प्रतियोगिता में प्रथम ममता मानस परिवार नवागढ़, द्वितीय वेद परसदा बिलासपुर, तृतीय कर्मदा बलौदाबाजार, चौथा  गणेशा मानस परिवार उमरिया, पांचवा धमतरी को स्थान मिला, जिन्हें अतिथियों ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सुरेश निषाद, टिकम गोस्वामी, राजू साहू, गोलू सिंहा, बराती साहू,दुर्जन साहू, मनीष श्रीवास, रमेश निषाद, तनु दीवान, मानसिंग साहू, रामाधार साहू, संतोष साहू, पुनीत साहू, खेदू राम साहू, जीवन साहू, दौवा साहू, ददवा ध्रुव, चोवा राम साहू, बेदराम साहू, नरोत्तम साहू, ईश्वर साहू, रॉय सिंग साहू, सेषु राम साहू, लक्ष्मण साहू, गुनिराम साहू, नारायण साहू, जीवधन साहू, दिलीप साहू, टकेश्वर साहू, सत्यम साहू, धनसाय साहू, अश्वनी साहू, इंदल यादव, तुकाराम साहू, कुमार धर साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *