रायपुर। 2013 में बस्तर के झीरम घाटी में हुए सबसे बड़े नक्सली हमले की सुनवाई अब रायपुर स्थित आयोग के दफ्तर में होगी। इसके लिए नगर घड़ी स्थित पुराने निर्वाचन कार्यालय भवन परिसर में दफ्तर तैयार किया जा रहा है। इसके तैयार होने के बाद आयोग में सुनवाई शुरू होगी। जरूरत होने पर ही आयोग की टीम जगदलपुर जाकर सुनवाई करेगी। साथ ही जांच के दौरान तकनीकी बिंदुओं पर किसी संस्था या विशेषज्ञ की सहायता लेगी। बता दें कि झीरम घाटी में 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में कांग्रेस नेता समेत 32 लोग शहीद हो गए थे।