नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक (central cabinet meeting) होने वाली है।ये बैठक 3.30 बजे शुरू होगी। इस बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिल सकता है। कर्मचारियों के रुके हुए डीए और एरियर (DA and arrear) पर फैसला हो सकता है। अगर केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में डीए और एरियर जारी करने का फैसला लिया जाता है, तो कर्मचारियों को सीधे दो लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है। साथ ही ये राशि एकमुश्त उनके खाते में आएगी।
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीनों से रुके हुए डीए (dearness allowance) को जारी करने का फैसला अभी तक नहीं किया गया है। लेकिन आज की कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला हो सकता है। सरकार एक ही किश्त में डीए एरियर देकर इसे निपटाने की योजना बना रही है। अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 2 लाख रुपये तक आ सकते हैं। लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच होगा। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर मिलेगा।