प्रांतीय वॉच

खेल से युवाओं का प्रतिभा झलकता है – अंजू बघेल

 

ग्राम बुंदेला में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 संजय महिलांग/ नवागढ़:  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बुंदेला में ग्रामवासियों के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उद्घाटन समारोह में जिला पंचायत सभापति व भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अंजू बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित हुये साथ ही गांव के सरपंच,भाजपा नेता डैनी ठाकुर,अभिषेक राजपूत,मुचकुंद राजपूत,शत्रुघ्न राजपूत,केदार यादव,निरंजन एवं आसपास के आये हुये खिलाड़ीगण व ग्रमीणजन उपस्थित रहें जिसमें अंजू बघेल ने कहा कि खेल युवाओं के प्रतिभा को दर्शाता है युवाओं को एक नया दिशा प्रदान करता है ग्राम बुंदेला में क्रिकेट का सार्थक आयोजन एक सफल प्रयास है मैं यहीं कामना करता हु की हमारी विधानसभा से निश्चित रूप से नेशनल व इंटरनेशनल तक के लिए खिलाड़ी निकले व खेल के हर क्षेत्र चाहे वह कबड्डी प्रतियोगिता,क्रिकेट, फुट बॉल,वालीबाल, बैडमिंटन, कबड्डी,किकबॉक्सिंग, बॉक्सिंग,कराटे व अन्य सभी खेल के क्षेत्र में क्षेत्र के बेटे व बेटी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने माता पिता,गांव वासियों,व क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करें साथ ही साथ नवागढ़ विधानसभा से पढ़ाई में होनहार छात्र आईपीएस व आईएएस बनकर निकले मेरी यही कामनायें है युवा पीढ़ी से मैं इनकी उज्जवल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं देता हुं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *