राजस्थान लोक सेवा आयोग(rajasthan lok seva aayog ) ने एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर(agriculture research officer )) और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर(assistant agriculture research officer ) के 21 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें 13 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र (नॉन टीएसपी) के है। वहीं, 8 पद अनुसूचित क्षेत्र (टीएसपी) के शामिल होंगे।
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 4 फरवरी से 3 मार्च तक RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।एग्रीकल्चर फील्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
इन पदों पर होगी भर्ती
agriculture research officer – 9 पद
assistant agriculture officer – 12 पद
चयन प्रक्रिया (selection Process )
एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑफिसर(agriculture resarch ofiicer ) और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर(assistant agriculture officer ) के 21 पदों पर अगर प्राप्त आवेदनों की संख्या अधिक होगी। तो राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा(exam ) का आयोजन किया जाएगा। अगर आवेदनों की संख्या कम रह जाती है। तो इंटरव्यू के माध्यम से सिलेक्शन(selection ) किया जाएगा।
आयु सीमा(age limit )
20 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर पदों के लिए 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।