तापस सन्याल भिलाई। फरवरी महा लगते ही कुछ प्राइवेट स्कूल स्कूल खोलने की तैयारी में थे एवं बच्चे एवं अभिभावक भी असमंजस की स्थिति में थे की स्कूल खुलेगा तो क्या करें स्कूल जाए या ना जाए आज हमने जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल जी से स्कूल खोलने की तैयारी पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि जिले में 6 प्रतिशत से अधिक संक्रमित दर है अर्थात 6% से कम होने पर स्कूल खोलना या बंद करने का आदेश जिला कलेक्टर को होता है फिलहाल कोई स्कूल अभी वर्तमान में नहीं खुला है वह कलेक्टर से किसी तरह का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ
फिलहाल स्कूल खोलने का कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ : जिला शिक्षा अधिकारी बघेल
