संजय महिलांग/ नवागढ़। भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान ने कहा है कि यह बजट चमत्कारिक बजट है। इसमें युवाओं के रोजगार एवं कृषि क्षेत्र को महत्व दिया गया है। इस बजट में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अविवृद्धि के साथ सभी वर्ग को ध्यान में रखा गया है, जो कि इससे पहले की सरकारों में नहीं होता था। बजट सरकार के आत्मानिभर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास और जन सुधारों के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने की रूपरेखा तैयार करता है। यह एक विकासोन्मुखी बजट है जो न्यू इंडिया की ऊर्जा का उपयोग करने पर केंद्रित है। देश में 400 नई ट्रेन चलायी जाएगी। हमें उम्मीद है कि इसमें छत्तीसगढ़ का भी हिस्सा होगा। विस्तृत रिपोर्ट आने पर पता चलेगा।