प्रांतीय वॉच

निकायों में खुले धन्वंतरी मेडिकल स्टोर…अब तक 1 हजार 41 हितग्राही लाभान्वित

Share this

3 लाख 45 हजार 388 रूपये एमआरपी की दवाईयां खरीदने पर हितग्राहियों को 1 लाख 76 हजार 736 रूपये की हुई बचत
अफताब आलम बलरामपुर / बलरामपुर के रहने वाले मुकेश गुप्ता गुप्ता ने 122 रूपये की दवाइयां खरीदी और उन्हें मात्र 60 रूपये चुकाने पड़े। यह कोई ऑफर या सेल नहीं बल्कि शासन द्वारा संचालित धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में नियमित दी जाने वाली छूट है। जहां दवाइयों पर 50 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 71 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती दर पर दवाई मिलने से लोगों को बड़ी राहत मिली है तथा पैसों की बचत हो रही है। मेडिकल स्टोर में दी जा रही छूट के कारण लोग दवाईयां लेने के लिए इन्हीं दुकानों का रूख कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने यह तय किया है कि लोगों को गुणवत्तायुक्त दवाइयां सस्ती दरों पर मिल जाए तथा उन पर पड़ने वाला आर्थिक भार कम हो। वर्तमान में धन्वंतरी मेडिकल स्टोर जिले के सभी 5 नगरीय निकायों में खुल चुके हैं जहां 20 ब्रांडेड कंपनियों की 300 से अधिक दवाइयां व हर्बल उत्पाद, 27 सर्जिकल आइटम, सौंदर्य प्रसाधन सस्ते दरों पर मिल रही है। जिले के पांच नगरीय निकायों में संचालित पांच धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से अभी तक 1 हजार 41 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। मेडिकल स्टोर से अब तक कुल 3 लाख 45 हजार 388 रूपये एमआरपी की दवाईयां बेची गई हैं, जिसमे हितग्राहियों को 1 लाख 76 हजार 736 रूपये की बचत हुई है।
धन्वंतरी मेडिकल स्टोर पहुंचे मुकेश गुप्ता ने बताया कि वे नियमित अंतराल में जरूरी दवाईयां खरीदते हैं, जिसमें उन्हें काफी पैसे लगते थे। किन्तु अब वही दवाईयां धन्वंतरी मेडिकल स्टोर में बहुत सस्ते दर पर मिल रही है। उन्होंने बताया कि अपनी नियमित दवाईयां जब यहां से खरीदी तो सीधे-सीधे 50 प्रतिशत से अधिक की छूट मिली। 122 रूपये की दवाईयों के लिए उन्हें सिर्फ 60 रूपये चुकाने पड़े। सभी वर्गों के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के दवाईयों पर होने वाले खर्च में कमी आयी है। इस योजना से पूरे प्रदेशवासी लाभान्वित हो रहे हैं तथा जनकल्याणकारी योजना बड़ा सकारात्मक बदलाव लेकर आया है और संवेदनशील शासन के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *