प्रांतीय वॉच

स्कूली टीचर की मनमानी से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नवनिहाल बच्चो का भविष्य खतरे में…विभागीय अधिकारी को नही है सुध लेने की फुर्सत

Share this
अफताब आलम /बलरामपुर/ बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड में, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के  लापरवाही से स्कूली शिक्षक मनमानी तरीके से स्कूलों का संचालन कर रहे है, विकासखण्ड से महज चार किलो मीटर की दूरी पर स्थित गजाधरपुर स्कूल का हाल देखने से पता चलता है कि  लापरवाह शिक्षकों पर बीइओ साहब की मेहरबानी साफ नजर आ रही है |
बच्चो को शिक्षा देने के नाम पर स्कूली शिक्षक खाना पूर्ति करते हुए स्कूल निर्धारित समय से पहले बंद कर फरार हो जा रहे है  |
बिडम्बना तो यह है कि स्कूली शिक्षक बच्चो के मिलने वाली मध्यान भोजन का निवाला में भी डकार जा रहे है  राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना मध्यान भोजन  योजना का लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है,स्कूल से शिक्षक नदारद होने के चक्कर मे मध्यान भोजन भी बच्चो को  नही खिला रहे हैं |
 जब हमारे रिपोर्टर आफताब आलम के द्वारा  बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड के प्राथमिक शाला स्कूल गजाधरपुर में पहुंचकर देखा तो स्कूल में समय से पहले ताला लटक रहा था, स्कूल के बाहर बच्चे खेलते नजर आ रहे थे, जब हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि आज समय से पहले छुट्टी हो गया स्कूल बंद करके सर चले गए, और हम लोगों को मध्यान्ह भोजन भी आज नहीं मिला है |
जब हमारे रिपोर्ट आफताब आलम ने स्कूल बंद की सूचना  विकास खंड शिक्षा अधिकारी को मोबाइल के माध्यम से दी तो उन्होंने भी अपने अंदाज में कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी
अब देखने वाली बात यह है कि क्या खबर प्रकाशन के बाद लापरवाह शिक्षकों पर कोई ठोस कार्यवाही होती है या भी नहीं |
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *