कमलेश लवहात्रे
बिलासपुर / सामान्य प्रशासन विभाग ने सम्बन्धित जिलो के लिए मंत्रियों का नाम फाइनल कर दिया है, मुख्यमंत्री बस्तर में बिलासपुर में विकास उपाध्याय संसदीय सचिव, महासमुंद में ताम्रध्वज साहू, धमतरी में अनिता शर्मा, बलौदाबाजार में उमेश पटेल, गरियाबंद में अमरजीत भगत, दुर्ग में मोहम्मद अकबर, राजनांदगांव में रविन्द्र चौबे, कबीरधाम में टीएस सिंहदेव, बालोद में गुरुदयाल बंजारे, बेमेतरा में ममता चन्द्राकर, कोरबा में प्रेमसाय सिंह टेकाम, रायगढ़ में मनोज सिंह मंडावी, मुंगेली में गुरु रुद्र कुमार, जांजगीर चाम्पा में चन्द्रदेवराय, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में जयसिंह अग्रवाल, सरगुजा में शिव डहरिया, कोरिया में चरणदास महंत, जशपुर में चिंतामणि महराज, सुरजपुर में वृहस्पत सिंह, बलरामपुर में विनय जायसवाल, कांकेर में अनिला भेड़िया, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, सुकमा में चंदन कश्यप, कोंडागांव में शिशुपाल शोरी, नारायणपुर में सन्तराम नेताम, बीजापुर में विक्रम मंडावी।