रायपुर। एकबार फिर बेमौसम बरसात ने लोगो को ठंड से ठिठुरने को मजबूर कर दिया है। प्रदेश समेत अन्य राज्यों में बारिश से मौसम में बदलाव नजर आया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से लेकर राजस्थान के सीकर तक सर्दी का सितम बढ़ चुका है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड-बिहार-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। के मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ के साथ साथ बिलासपुर,रायपुर और बस्तर संभाग के 15 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना रायपुर मौसम विभाग ने जताई है। साथ ही कई स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जांजगीर, कोरबा, महासमुंद समेत अन्य जिले शामिल हैं। बारिश और ओला गिरने का क्षेत्र मुख्य रुप से 12 जनवरी को बिलासपुर संभाग और उससे लगे जिले होंगे। वहीं रायपुर संभाग के दक्षिण भाग में भी बारिश होगी। 10 और 11 जनवरी को एक दो स्थानों पर ओले गिर सकते हैं। बारिश के बाद ठंड बढ़ने की भी पूरी संभावना है। 11 जनवरी को बस्तर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।